नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 2 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले सिरेमिक और मेटल से बनाया गया है, इस स्मार्टफोन में MIUI 9 दिया जाएगा और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर रन करेगा.
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले डिजाइन काफी खास होगा
डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले का रेशियो 18:9 दिया गया है जो कि पहले से ज्यादा है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है.
स्टोरेज : Xiaomi Mi Mix 2 को चार मॉडल में पेश किया जाएगा. इनमें से तीन वेरिएंट 6GB रैम के साथ आता है. इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB और 256GB है.
कैमरा : 12MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी : बैटरी की खपत के लिए इस स्मार्टफोन में 3400mAh बैटरी दी गई है और इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है.
कनेक्टिविटी : इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक जैसे और भी ऑप्शन हैं. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,500 रुपए हो सकती है.
Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत
6GB+64GB स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत 3,299 (लगभग 32,300 रुपए), 6GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 3599 चीनी युआन (लगभग 35,300 रुपए) है और 6 GB+ 256GB वाले मॉडल की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 39,200 रुपए).