आई-फोन फैन्स सावधान: IPhone 8 Plus की बैटरी फूलने की शिकायत, Apple में जांच शुरू
आई-फोन फैन्स सावधान: IPhone 8 Plus की बैटरी फूलने की शिकायत, Apple में जांच शुरू
Samsung को टक्कर देने वाली दुनिया की दिग्गज हैंडसेट कंपनियों में शुमार Apple की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, पिछले साल Samsung Galaxy Note 7 में आग लगने की खबरें सामने आई थी लेकिन अब IPhone 8 Plus में बैटरी प्रोब्लम सामने आ रही है. अगर आप भी IPhone 8 Plus खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, कहीं आपके साथ भी ऐसा हादसा ना हो जाए.
October 7, 2017 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : Samsung को टक्कर देने वाली दुनिया की दिग्गज हैंडसेट कंपनियों में शुमार Apple की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, पिछले साल Samsung Galaxy Note 7 में आग लगने की खबरें सामने आई थी लेकिन अब IPhone 8 Plus में बैटरी प्रोब्लम सामने आ रही है. अगर आप भी IPhone 8 Plus खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, कहीं आपके साथ भी ऐसा हादसा ना हो जाए.
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 Plus को टक्कर देने के लिए Apple ने IPhone 8 और IPhone 8 Plus को लॉन्च किया है. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्में IPhone 8 Plus की बैटरी फूल गई जिस कारण डिवाइस की केसिंग खुल गई है. फिलहाल अभी ये बात स्पष्ट नहीं सकी है ये किसी फोन में या फोन के बड़े बैच में हो रहा है.
IPhone 8 Plus से जुड़े अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं, पहला मामला ताईवान में सामने आया था जहां एक महिला ने फोन को चार्ज पर लगाया ही था कि तीन ही मिनट में स्क्रीन फोन की बॉडी से ऊपर उठकर फूल गई. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि महिला ने IPhone 8 को चार्ज करने के लिए ओरिजनल केबल और चार्जर का ही इस्तेमाल किया था.
वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति को डिलीवरी के समय टूटा IPhone 8 मिला, स्क्रीन ऊपर की तरफ उठी हुई है, फोन में इस समस्या का कारण खराब बैटरी भी हो सकती है. फोन की बैटरी में कुछ खराबी आ रही है जिस कारण फोन की मेन बॉडी तकनीकी कारणों से दो हिस्सों में बंट गई.
IPhone 8 Plus बैटरी प्रोब्लम पर कंपनी का बयान
एप्पल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें इस बारे में जानकारी है और हम जांच कर रहे हैं. अब नया मामला चीन में सामने आया है जहां एक आईफोन ग्राहक लियू के हवाले से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें 5 अक्टूबर को खरीदा गया उनका नया आईफोन 8 प्लस खुला हुआ दिख रहा है. इस स्मार्टफोन पर किसी भी धमाके या खरोंच के कोई निशान नजर नहीं आ रहे हैं. इस मामले से जुड़े सवाल पूछने पर एप्पल कंपनी के स्पोक पर्सन ने फिलहाल कोई बयान देने से इंकार कर दिया है.
Google Clip Camera यूं ही नहीं है धांसू, AI टेक्नोलॉजी से लैस है ये पोर्टेबल कैमरा
IPhone 8 Plus के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले (1920*1080) दी गई है.
2) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
3) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दोनों ही रियर कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.