Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Clip Camera यूं ही नहीं है धांसू, AI टेक्नोलॉजी से लैस है ये पोर्टेबल कैमरा

Google Clip Camera यूं ही नहीं है धांसू, AI टेक्नोलॉजी से लैस है ये पोर्टेबल कैमरा

टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, फोटोग्राफी करने के लिए अभी तक डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है. डिजिटल कैमरे में लैंस, सेंसर,डिस्प्ले और फोटो क्लिक करने के लिए एक बटन दिया होता है लेकिन Google Clip Camera लॉन्च किया है उसका डिजाइन काफी आकर्षक है.

Advertisement
  • October 5, 2017 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है, फोटोग्राफी करने के लिए अभी तक डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है. डिजिटल कैमरे में लैंस, सेंसर,डिस्प्ले और फोटो क्लिक करने के लिए एक बटन दिया होता है लेकिन Google Clip Camera लॉन्च किया है उसका डिजाइन काफी आकर्षक है. Google Camera में डिस्प्ले नहीं दी गई है इसमें सिर्फ शटर बटन दिया गया है. अगर आप भी इस पोर्टेबल कैमरे को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स जानना बेहद जरूरी है.
 
कैसे काम करता है Google Camera
 
आप कैमरे के लेंस को घुमाकर रख दें और भूल जाएं, इसके बाद ये वह सभी चीजें रिकॉर्ड करेगा जो 130-डिग्री के क्षेत्र में दिखाई देगा. Google Camera RE जैसे कैमरों को टक्कर देने वाला है. Google Clip Camera 15fps पर रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. जब तक ये कैमरा ON रहता है तब तक इसमें LED लाइट ब्लिंक होती रहती है. 
 
 
ये हैं खास बातें
 
Google Clip Camera बेस्ट मोमेंट को पहचान कर कैप्चर करने में सक्षम है, इसी के साथ ये कैमरा पॉकेट फ्रेंडली है जिसका मतलब ये है कि आप इसे कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं. इसमें मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें AI इंजन है. अगर आप ऐसे किसी भी व्यक्ति की फोटो क्लिक करना चाहते हैं जो Camera Shy है तो इस कैमरे को बस उनके आस-पास कहीं भी लगा देंगे और फिर इसका कमाल देखें. फोटो क्लिक करने के बाद आप फुटेज को वाई-फाई के जरिए ऑरिजनल फॉर्म या GIFs रूप में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. 
 

Google Clip Features पर डालें एक नजर
 
Google Clip कैमरा में 12MP का कैमरा दिया गया है जो 130 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू कैप्चर करने में सक्षम है. इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसको बढ़ाया भी जा सकता है. इसकी कीमत 249 डॉलर (लगभग 16,300 रुपए) तय की गई है.
 
सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक जानें Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL की खासियत
 
Google Clip Design पर डालें एक नजर
 
Google Clip Camera की डिजाइनिंग की बात करें तो इसमें दिया गया नया हार्डवेयर दो टोन कलर डिजाइन को बनाए रखता है. गूगल के मुताबिक, आप Google Clip Camera को तीन घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आप Google Clip Camera को Google Pixel, IPhone, Samsung Galaxy S7 and Samsung Galaxy S8 के साथ ही कनेक्ट किया जा सकेंगे लेकिन Google का कहना है कि आने वाले टाइम में ये अन्य स्मार्टफोन्स के साथ भी कनेक्ट किया जा सकेगा.
 

 

Tags

Advertisement