नई दिल्ली : Google ने सेन फ्रांसिस्को में हुए इवेंट में सेकेंड जेनरेशन Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च कर दिया है, अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. Google Pixel 2 फर्स्ट जेनरेशन की तरह ही दिखाई दे रहा है लेकिन Google Pixel 2 XL में कुछ बदलाव किए गए हैं. आज हम Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में आपको बताएंगे. Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL को एज-टू-एज स्मार्टफोन तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इसके टॉप और बॉटम में बेजल को ट्रिम किया गया है.
Google Pixel Features पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले(1920*1080) दी गई है जिसका रेशियो 100,000:1 है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB है.
4) इस स्मार्टफोन में 12.2MP का रियर कैमरा (ऑटोफोक्स विद ड्यूअल-पिक्सल फेज डिटेक्शन) और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2700mmAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1 मार्शमैलो नहीं नॉगट सपोर्ट करता है.
7) फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए इस स्मार्टफोन में USB-C फीचर दिया गया है, इस स्मार्टफोन के साथ 18W का पावर चार्जर मिलेगा, लेकिन जो बात ग्राहकों को निराश कर सकती है वो ये है कि कंपनी ने सैमसंग की तरह इस फोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया है.
8) ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन 5.0 दिया गया है, इसमें म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन जैक नहीं दिया गया है.
9) इस स्मार्टफोन का वजन 143 ग्राम है और इसका साइज 5.7 x 2.7 x 0.3 inches.
10) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 OREO सपोर्ट करता है.
Google Pixel और Google Pixel 2 XL Price
फीचर्स के बात अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो एक अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 2 के 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए) होगी. Pixel 2 XL के 64GB वाले मॉडल की कीमत 849 डॉलर यानी (लगभग 55,750 रुपए) और 128
GB वाले मॉडल की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,250 रुपए) होगी.
कब से शुरू होगी Google Pixel और Google Pixel 2 XL Pre-Booking
भारत में Google Pixel और Google Pixel 2 XL की प्री-बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन Google Pixel की बिक्री 1 नवंबर से तो वहीं Google Pixel 2 XL की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
हार्डवेयर
पिछले Google Pixel स्मार्टफोन्स के मुकाबले पिक्सल सीरीज के इस सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो ग्राहकों को बेहद पंसद आएंगे लेकिन Google Pixel और Google Pixel 2 XL का आकार और स्क्रीन साइज, बैटरी साइज और हार्डवेयर डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, ड्यूअल स्पीकर हैं सब पुराने PIXEL स्मार्टफोन्स जैसे ही हैं. गौरतलब है कि पहले सुनने में आ रहा था कि Google Pixel को HTC और Google Pixel 2 XL को LG द्वारा निर्मित कर रहा है लेकिन Google का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स को उनकी कंपनी ने बनाया है.
Google Pixel और Google Pixel 2 XL SCREEN
Google के इन दोनों स्मार्टफोन्स में OLED स्क्रीन दी गई है, कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन रेशियो 100,000: 1 जबकि IPhone 8 का स्क्रीन रेशियो 1,400: 1 है. Google के हार्डवेयर प्रमुख रिक ओस्टरलो ने बताया कि Google Pixel और Google Pixel 2 XL की स्क्रीन में ब्राइटनेस, कलर गेमयूट, क्वॉलिटी, कान्ट्रॉस्ट रेशियो सब इसी सेगमेंट में आने वाले अन्य
स्मार्टफोन्स की तुलना में पावरफुल हैं.
Google Pixel 2 XL Features पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 6 इंच की डिस्प्ले(2880*1440) दी गई है जिसका रेशियो 100,000:1 है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.9 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB है.
4) इस स्मार्टफोन में 12.2MP का रियर कैमरा (ऑटोफोक्स विद ड्यूअल-पिक्सल फेज डिटेक्शन) और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3520mmAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1 मार्शमैलो नहीं नॉगट सपोर्ट करता है.
7) फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए इस स्मार्टफोन में USB-C फीचर दिया गया है, इस स्मार्टफोन के साथ 18W का पावर चार्जर मिलेगा, लेकिन जो बात ग्राहकों को निराश कर सकती है वो ये है कि कंपनी ने सैमसंग की तरह इस फोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया है.
8) ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन 5.0 दिया गया है, इसमें म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन जैक नहीं दिया गया है.
9) इस स्मार्टफोन का वजन 175 ग्राम है और इसका साइज 6.2 x 3.0 x 0.3 inches.
10) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 OREO सपोर्ट करता है.
क्या ग्राहकों को रास आएगा Google Pixel और Google Pixel 2 XL
इन स्मार्टफोन्स में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको किसी अन्य स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB RAM, OLED स्क्रीन, 12 MP रियर कैमेरा और 8 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स में केवल कुछ ही ऐसे फीचर्स हैं जो ग्राहकों को खास लग सकते हैं लेकिन इनमें कुछ भी नयापन नहीं है.
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL का Design
Pixel 2 स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में आपको टॉप और बॉटम में थिक बेजल देखने को मिलेगा, इसी के साथ आपको फ्रंट कैमरा मोड्यूल के साथ एयरपीस भी मिल जाएंगे. डिसप्ले के नीचे स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरपीस को आप स्टीरियो स्पीकर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर बैक पैनल की बात करें तो इसका डिजाइन पिछले Pixel स्मार्टफोन्स की तरह ही है, कैमरा मोड्यूल के साथ फोटो को बेहतर बनाने के लिए LED फ्लैश भी दी गई है. बॉटम हाल्फ में सुरक्षा के लिहाज से इन स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. सैमसंग Galaxy S8 की तरह Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL में कर्व साइड्स नहीं दी गई हैं.
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Camera
इन दिनों लोगों पर फोटोग्राफी का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है कई लोग फोटोग्राफी के लिए DSLR तो कई लोग महंगे स्मार्टफोन्स ले लेते हैं जिनकी कैमरा क्वॉलिटी सबसे बेहतरीन हो, पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel स्मार्टफोन्स में मौजूद कैमरा क्वॉलिटी सबसे बेस्ट रही थी. फोटोग्राफी के लिए एप्पल के बाद ग्राहकों के लिए Google Pixel स्मार्टफोन्स एक बेहतर ऑप्शन है.
हालांकि ग्राहकों को एक बात जो निराश कर सकती है वो ये है कि इन दिनों हर कंपनी DUAL LENS पर फोकस कर रही है, भारतीय बाजार में ड्यूअल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो गई है लेकिन Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL में आप लोगों को DUAL Camera Setup देखने को नहीं मिलेगा. Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Portrait Mode,Low light ,Motion Photos जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Jio यूजर्स को लग सकता है जोरदार झटका, खत्म होगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा !
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL Software
Google हमेशा ही अपने ग्राहकों को बेहतर फीचर्स देने के लिए काम करता है, इस बार भी कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर दिए गए हैं जो आपके बेहद पसंद आने वाले हैं जैसे कि अगर आप Pixel स्मार्टफोन्स की साइड्स को दबाएंगे तो Google Assistant ओपन हो जाएगा. Google Pixel 2 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें Google लेंस दिया गया है. पिक्सल स्मार्टफोन Google के ही एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर रन करेंगे और इसमें गूगल असिस्टेंट भी दिया जाएगा, बता दें कि ये फीचर एप्पल SIRI की ही तरह काम करता है.