Categories: टेक

गूगल ने IPhone को टक्कर देने के लिए लॉंच किया Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन, ये हैं नए फीचर्स

नई दिल्ली: गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Pixel 2 XL को कंपनी ने बुधवार को लॉन्च कर दिया है. गूगल पिक्सल 2 और एक्सएल की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल HD है और यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा. इसे एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. ये दोनों फोन फ्लैगशिप फोन हैं. पिक्‍सल 2 में 3.5 एमएम हैडफोन जैक नहीं है. साथ ही इसमें एचटीसी यू11 का स्‍क्‍वीज फीचर भी है. ये लाल, सफेद और काले रंग में उपलब्‍ध होगा. गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ-साथ 4 जीबी रैम भी दी गई है. वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्स एल में 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है.
गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ-साथ 4 जीबी रैम भी दी गई है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है. पिक्सल 2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
गूगल पिक्सल 2 एक्स एल में 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे, वो 64 जीबी और 128 जीबी हैं. पिक्सल 2 एक्सएल में 3520 एमएएच की बैटरी है. पिक्सल 2 एक्सएल में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.
दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए पिक्सल सीरीज़ के शुरुआती हैंडसेट के अपग्रेड हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन की सीधी टक्कर प्रीमियम हैंडसेट ऐप्पल आईफोन X,8 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से होगी.

स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए गूगल ने भव्य इंवेट का आयोजन किया गया है.  गूगल अपने इन स्मार्टफोन्स के जरिए सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. फीचर्स के बात अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो एक अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 2 के 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए) होगी.
पिक्सल 2 XL के 64GB वाले मॉडल की कीमत 849 डॉलर यानी (लगभग 55,750 रुपए) और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,250 रुपए) होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया. बता दें कि आज लॉन्च वाले गूगल के इन स्मार्टफोन की मंगलवार को फोटो लीक होने का मामला सामने आया था. जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की लीक तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को एलजी और एचटीसी द्वारा बनाया गया है.
admin

Recent Posts

19 साल के सैम कोंस्टस की सैलरी में करोड़ों की बढ़ोतरी, एक और मैच खेलने पर मिलेगा भारी बोनस

Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…

4 hours ago

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का ट्रैलर हुआ लॉन्च, जानें कब होगी रिलीज

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…

4 hours ago

नीतीश के बाद अब सिर्फ 10 महीना बचा है… पीके का नीतीश कुमार को अल्टीमेटम!

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…

5 hours ago

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…

5 hours ago

रामायण धारावाहिक की उर्मिला का ऑस्ट्रेलियन लुक, मॉर्डन अवतार में दिखी एक्ट्रेस

भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…

5 hours ago

यूनुस के होश ठिकाने लगाना जरूरी! iTV सर्वे में लोग बोले- बंगाल की खाड़ी सैन्य अभ्यास करे भारत

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…

5 hours ago