गूगल ने IPhone को टक्कर देने के लिए लॉंच किया Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन, ये हैं नए फीचर्स
गूगल ने IPhone को टक्कर देने के लिए लॉंच किया Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL स्मार्टफोन, ये हैं नए फीचर्स
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Pixel 2 XL को कंपनी ने बुधवार को लॉन्च कर दिया है. इसकी स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल HD है और यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा.
October 4, 2017 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Pixel 2 XL को कंपनी ने बुधवार को लॉन्च कर दिया है. गूगल पिक्सल 2 और एक्सएल की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल HD है और यह तीन कलर वैरिएंट में आएगा. इसे एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. ये दोनों फोन फ्लैगशिप फोन हैं. पिक्सल 2 में 3.5 एमएम हैडफोन जैक नहीं है. साथ ही इसमें एचटीसी यू11 का स्क्वीज फीचर भी है. ये लाल, सफेद और काले रंग में उपलब्ध होगा. गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ-साथ 4 जीबी रैम भी दी गई है. वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्स एल में 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है.
गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ-साथ 4 जीबी रैम भी दी गई है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है. पिक्सल 2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
गूगल पिक्सल 2 एक्स एल में 6 इंच का कर्व्ड क्वाडएचडी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे, वो 64 जीबी और 128 जीबी हैं. पिक्सल 2 एक्सएल में 3520 एमएएच की बैटरी है. पिक्सल 2 एक्सएल में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.
दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए पिक्सल सीरीज़ के शुरुआती हैंडसेट के अपग्रेड हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन की सीधी टक्कर प्रीमियम हैंडसेट ऐप्पल आईफोन X,8 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से होगी.
It’s here! Meet the new Google Pixel 2 and Pixel 2 XL. Highest rated smartphone camera. Again. pic.twitter.com/8w9s8Z1VGd
स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए गूगल ने भव्य इंवेट का आयोजन किया गया है. गूगल अपने इन स्मार्टफोन्स के जरिए सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. फीचर्स के बात अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो एक अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 2 के 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए) होगी.
पिक्सल 2 XL के 64GB वाले मॉडल की कीमत 849 डॉलर यानी (लगभग 55,750 रुपए) और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,250 रुपए) होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया. बता दें कि आज लॉन्च वाले गूगल के इन स्मार्टफोन की मंगलवार को फोटो लीक होने का मामला सामने आया था. जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की लीक तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को एलजी और एचटीसी द्वारा बनाया गया है.