नई दिल्ली. गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Pixel 2 XL को कंपनी आज लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए गूगल ने भव्य इंवेट का आयोजन किया है. इसके चलते गूगल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर यानि आज इस इवेंट में पेश करेगी. ये दोनों फोन फ्लैगशिप फोन हैं. गूगल अपने इन स्मार्टफोन्स के जरिए सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा.
ये हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स
मीडिया के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक्सल 2 XL में डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. वहीं पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी जिसका रेशियो 16:9 होगा. लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, डिस्प्ले के ऊपर और नीचे दोनों ही जगह स्पीकर दिए गए होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स को गूगल ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किए जाएंगे.
क्या होगी कीमत
फीचर्स के बात अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो एक अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 2 के 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए) होगी. पिक्सल 2 XL के 64GB वाले मॉडल की कीमत 849 डॉलर यानी (लगभग 55,750 रुपए) और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,250 रुपए) होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च होंगे. गौरतलब है कि आज लॉन्च वाले गूगल के इन स्मार्टफोन की मंगलवार को फोटो लीक होने का मामला सामने आया था. जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की लीक तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को एलजी और एचटीसी द्वारा बनाया गया है.