Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 2018 में लॉन्च हो सकता है One Plus 6, मिलेंगे ये फीचर्स !

2018 में लॉन्च हो सकता है One Plus 6, मिलेंगे ये फीचर्स !

हैंडसेट निर्माता कंपनी ने कुछ महीनों पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन प्लस 5 को लॉन्च किया था लेकिन सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी अगले साल के शुरुआत में वन प्लस 6 को लॉन्च करेगी.

Advertisement
  • October 3, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी ने कुछ महीनों पहले अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन प्लस 5 को लॉन्च किया था लेकिन सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी अगले साल के शुरुआत में यानी 2018 में वन प्लस 6 को लॉन्च करेगी. आप भी अगर वन प्लन स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए ठहर जाएं अगले साल कंपनी का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है.
 
हालांकि अभी बड़ा सवाल इस स्मार्टफोन को लेकर ये है कि कंपनी इसमें कौन-कौन से फीचर्स देगी. इस फोन के लॉन्च होने में अभी कुछ महीने शेष हैं तो इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं. कंपनी ने OnePlus 6 पर काम करना शुरू कर दिया है, फिलहाल कंपनी ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. OnePlus 5 लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 की तैयारी शुरू कर दी थी. फिलहाल साफ नहीं है कि इसमें क्या होगा खास. क्योंकि वन प्लस को इसमें दी जाने वाली खासियतों के बारे में जाना जाता है.
 
 
इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर होगा इस बात पर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल कंपनी Snapdragon 845 लॉन्च करेगा तो ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 6 में ये नया प्रोसेसर दिया जा सकता है. वन प्लस 6 को कंपनी दो वैरिएंट 128GB और 256GB में 8GB रैम के साथ लॉन्च कर सकती है. 
 
इस बार वन प्लस 6 में ड्यूअल कैमरा सेटअप हो सकता है, हालांकि कंपनी इस बार नया सेंसर यूज कर सकती है. बता दें कि भारत में वन प्लस 6 की कीमत 40 हजार से कम होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि वन प्लस 5 इस सेग्मेंट का बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताया गया था. OnePlus 3 के बाद दूसरा वैरिएंट OnePlus 3T लॉन्च किया था.

Tags

Advertisement