लॉन्च से पहले Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की तस्वीरें लीक

गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन्स पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाएं हुए हैं. अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. कल लॉन्च होने वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और फोटो लीक हो गई हैं.

Advertisement
लॉन्च से पहले Google Pixel 2 और Pixel 2 XL की तस्वीरें लीक

Admin

  • October 3, 2017 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने की तैयारी में है. पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL स्मार्टफोन्स पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाएं हुए हैं. अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. कल लॉन्च होने वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और फोटो लीक हो गई हैं.
 
जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की लीक तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को एलजी और एचटीसी द्वारा बनाया गया है. इस फोन की लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगी.
 
ये हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स
 
लीक हुए जानकारी के मुताबिक, पिक्सल 2 XL में डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है वहीं पिक्सल 2 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी जिसका रेशियो 16:9 होगा. लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, डिस्प्ले के ऊपर और नीचे दोनों ही जगह स्पीकर दिए गए होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन्स को गूगल ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किए जाएंगे.
 
क्या होगी कीमत
 
फीचर्स के बात अगर इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात की जाए तो एक अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 2 के 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपए) और 128GB वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 49,000 रुपए) होगी.
 
Jio यूजर्स को लग सकता है जोरदार झटका, खत्म होगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा !
 
पिक्सल 2 XL के 64GB वाले मॉडल की कीमत 849 डॉलर यानी (लगभग 55,750 रुपए) और 128 GB वाले मॉडल की कीमत 949 डॉलर (लगभग 62,250 रुपए) होगी. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च हो स

Tags

Advertisement