17 अक्टूबर को ZTE लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन

हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि ये स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन है.

Advertisement
17 अक्टूबर को ZTE लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन

Admin

  • October 2, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि ये स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन है.

17 अक्टूबर को ZTE Axon M  स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूअल फुल-एचडी डिस्प्ले हैं जो फोल्ड होकर 6.8 इंच डिस्प्ले हो जाती है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1920×2160 पिक्सल है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का यह नया प्रॉडक्ट सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.

इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि एक ही समय पर यूजर्स दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग एप्स चला सकेंगे. फिलहाल इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. जेडटीई जल्द ही एक्सॉन एम स्मार्टफोन को अमरीका, चीन और भारत समेत दुनिया के कई मार्केट्स में उतारेगी. इस फोन को फिलहाल एक्सॉन मल्टी का कोडनेम दिया गया है. ये स्मार्टफोन ZTE का प्रिमियम सेगमेंट फोन होगा, एक बार फोल्ड होने के बाद ये आम स्मार्टफोन की तरह ही काम करेगा.

इन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर

अगर ZTE एक्सॉन M में मिलने वाले ये सभी दावे अगर सही साबित होते हैं तो ये स्मार्टफोन iPhone X, Samsung Galaxy Note 8 और LG V30 के लिए चुनौती पेश करेगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग द्वारा ऐसे ही खास किस्म के डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एक्स को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.

Tags

Advertisement