नई दिल्ली : अगर आप भी पिछले महीने हुई अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में सामान नहीं खरीद सके तो आप लोगों के पास एक और मौका है, इसी महीने दिवाली है और अगर आप भी दिवाली की शॉपिंग करने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एक बार फिर से सेल शुरू होने वाली है.
अमेजन को चार साल पूरे हो गए हैं और इस साल आयोजित सेल कंपनी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट रहा है, इसी सफलता से खुश होते हुए अमेजन 4 अक्टूबर से Great Indian Festival Sale शुरू करने वाली है. बता दें कि ये सेल 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी.
कार्ड से शॉपिंग पर बंपर डिस्काउंट
अगर आप 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आप लोगों को 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, इसके अलावा अगर आप अमेजन
के वॉलट यानी की AMAZON PAY से भुगतान करते हैं तो आपको 15 फीसदी का वैल्यू बैक दिया जाएगा. गौर करने वाली बात यहां ये है कि इस सेल में 10 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाएगी.
इन ब्रांड्स पर मिलेगी छूट
4 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सेल में सैमसंग, सोनी, HP, LG, नोकिया और एप्पल जैसे ब्रांड्स पर ऑफर्स मिलेंगे, गौर करने वाली बात ये है कि आईफोन और PS4 प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे. इसके अलावा वनप्लस, डेल, ऑनर और वीवो जैसे ब्रांड्स भी सेल में उपलब्ध रहेंगे.
JioPhone को वापस करने के लिए रिलायंस ने रखी ये 3 शर्तें
कंपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिव सीजन के दौरान No Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर जैसी सुविधाएं भी देंगी. 2016 में हुई दिवाली सेल की तुलना में इस बार 2.5 गुना ज्यादा स्मार्टफोन बिके, जबकी लार्ज एप्लायंसेस की बिक्री में चार गुना का इजाफा हुआ है.
JioPhone को वापस करने के लिए रिलायंस ने रखी ये 3 शर्तें