नई दिल्ली : रिलायंस ने 24 सितंबर से जियोफोन की बिक्री तो शुरू कर दी लेकिन अभी तक जिन ग्राहकों को फोन नहीं मिला है उनके जहन में एक सवाल घूम रहा है कि आखिर उनका लंबा इंतजार कब खत्म होगा. अगर आप भी जियोफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक ग्राहक के पूछने पर कंपनी ने लिखा कि जिन भी लोगों ने फोन बुक किया है उन्हें दिवाली तक जियोफोन मिल जाएगा.
गौरतलब है कि कंपनी ने फोन की डिलीवरी शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि 15 दिनों के अंदर डिलीवरी पूरी कर दी जाएगी. जियो केयर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि जैसे ही आपको जियोफोन की डिलीवरी होने वाली होगी तो उससे पहले आपको स्टोर का पता और पिकअप तारीख के बारे में एक एसएमएस भेजकर सूचित किया जाएगा.
फोन वापस करने की ये हैं 3 शर्तें
आप तीन साल से पहले भी जियोफोन को लौटा सकते हैं लेकिन इसके लिए कंपनी ने 3 शर्तें तय की हैं, अब आपके जहन में भी यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर फोन लौटाने के पीछे क्या शर्त हो सकती है.
पहली शर्त तो ये है कि अगर आप एक साल के अंदर फोन को वापस करते हैं तो आप लोगों को एक भी रुपया वापस नहीं मिलेगा, इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है.
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस
दूसरी शर्त ये है कि अगर आप 12 से 24 महीने के अंदर फोन को वापस करते हैं तो आप लोगों को सिर्फ 500 रुपए ही वापस दिए जाएंगे,इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है.
तीसरी शर्त ये है कि अगर आप जियोफोन को 24 से 36 महीनों के बीच वापस करते हैं तो आपको कंपनी 1000 रुपए वापस करेगी,इसी के साथ आपको GST चार्ज और अन्य टैक्सों का भी भुगतान करना पड़ सकता है. बता दें कि अगर आप तीन साल पूरे होने के बाद फोन को वापस करते हैं तो आपको 1500 रुपए पूरे वापस मिलेंगे.
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस