Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X स्मार्टफोन, एंटायरव्यू डिस्प्ले से होगा लैस

11 अक्टूबर को लॉन्च होगा Honor 7X स्मार्टफोन, एंटायरव्यू डिस्प्ले से होगा लैस

हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे जल्द ही अपने हॉनर ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन Honor 7X महीने लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक लॉन्च टीजर को पोस्ट किया है.

Advertisement
  • September 28, 2017 4:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी हुआवे जल्द ही अपने हॉनर ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन Honor 7X महीने लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक लॉन्च टीजर को पोस्ट किया है. 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हॉनर 7एक्स हॉनर 6एक्स का अपग्रेड वेरिएंट होगा. गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में हुआवे ने भारत में दो रियर कैमरे वाला हॉनर 6एक्स लॉन्च किया था.
 
हुआवे ने हाल ही में जिस टीजर को रिलीज किया है उसमें बताया गया है कि Honor 7X स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा. ऐसी संभावना है कि फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला एंटायरव्यू डिस्प्ले दी गई होगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर में बेज़ल लेस डिस्प्ले का इस्तेमाल ही किया जा रहा है.
 
ये हैं HONOR 7X के खास फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(1080*2160) दी गई है जो पतले बेज़ल लेस है.
2) इस स्मार्टफोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर किरिन 670 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
 
Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास
 
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 8MP का और और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2500mmAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1 मार्शमैलो नहीं नॉगट सपोर्ट करता है. 
 
क्या होगी कीमत
 
इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए से 18,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट पर आधारित है.
 

Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास

Tags

Advertisement