Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ‘Mosquito Away’ टेक्नोलॉजी से लैस LG ने लॉन्च किया ये पावरफुल स्मार्टफोन

‘Mosquito Away’ टेक्नोलॉजी से लैस LG ने लॉन्च किया ये पावरफुल स्मार्टफोन

हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन K7i को भारत में लॉन्च कर दिया है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इस स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर बनाती है.

Advertisement
  • September 28, 2017 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन K7i को भारत में लॉन्च कर दिया है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इस स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर बनाती है.
 
आप अब लोगों के जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या खास है तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि यह स्मार्टफोन मच्छरों को दूर भगाता है. एलजी इंडिया के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन में मच्छर भगाने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
 
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस
 
गौरतलब है कि इससे पहले एलजी मच्छर भगाने वाली टेक्नोलॉजी को कुछ टीवी व एसी में पहले से ही आ रही है. बता दें कि इस टेक्नोलॉजी में अल्ट्रासोनिक आवत्ति का इस्तेमाल होता है जो कि मनुष्यों के लिए सुरक्षित है लेकिन मच्छरों को दूर रखती है. बता दें कि एलजी के इस नए स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 7990 रुपए है. 
 
ये हैं इसके खास फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.25GHz वाला क्वॉडकोर MT6737 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
 
Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास
 
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 8MP का और और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2500mmAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है. 
 
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रोयूएसबी 2.0 शामिल हैं. LG k7i के बेक साइड पर एक स्पीकर दिया गया है जो अल्ट्रासॉनिक फ्रिक्वेंसी पैदा करता है. आप लोग इस स्मार्टफोन को किसी भी रिटेल स्टोर से ब्राउन कलर में खरीद सकेंगे. 
 
 

Xiaomi को कांटे की टक्कर देगा ये नया चीनी स्मार्टफोन,सेल्फी लवर्स के लिए होगा खास

Tags

Advertisement