नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपनी Eluga सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Arbo दिया गया है जो यूजर्स को सर्च के हिसाब से समय-समय पर सुझाव देगा.
ये हैं इसके खास फीचर्स
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.25GHz वाला क्वॉडकोर MT6737 प्रोसेसर के साथ 2GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 16GB है जिसे मोरी कार्ड की मदद से आप इसे 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा 8MP के दो रियर कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mmAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1.2 नॉगट सपोर्ट करता है.
बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 8290 रुपए तय की गई है.बता दें कि इस फोन की बिक्री सभी रिटेल स्टोर पर शुरू हो गई है, इस फोन की टक्कर रेडमी नोट 4 और लेनेवो K6 पॉवर से होगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB और USB OTG सपोर्ट मौजूद है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन सेल के दौरान ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगा.
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस