Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आज से शुरू होगी Mi Diwali Sale, 1 रुपए में खरीदें ये प्रोडक्ट्स

आज से शुरू होगी Mi Diwali Sale, 1 रुपए में खरीदें ये प्रोडक्ट्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और एप पर दिवाली सेल शुरू होने जा रही है, ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. कंपनी की साइट पर शुरू होने वाली इस सेल को Diwali with Mi का नाम दिया गया हो.

Advertisement
  • September 27, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और एप पर दिवाली सेल शुरू होने जा रही है, ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. कंपनी की साइट पर शुरू होने वाली इस सेल को Diwali with Mi का नाम दिया गया हो.
 
सुबह 10 बजे से ये सेल शुरू हो जाएगी, अगर आप भी पिछले दिनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चली सेल में mi प्रोडक्ट को खरीदना चाहते थे लेकिन किसी कारण नहीं खरीद पाए तो आज से शुरू हो रही सेल में आपके पास एक मौका है.
 
भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शाओमी एक रुपए वाली सेल लगाती है. हर बार की तरह शाओमी 27 से 29 सितंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर दिवाली धमाका करने जा रही है. बता दें कि फ्लैश सेल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेगी.
 
 
कंपनी का कहना है कि इस सेल के दौरान साइट पर लिस्ट किए गए प्रोड्क्टस पर बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे, इसमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One स्मार्टफोन शामिल है.  
 
एक रुपए वाली सेल
 
1 रुपये वाली सेल में आपको Redmi 4, Mi राउटर 3C, Mi ब्लूटूथ मिनी स्पीकर, Redmi 4A, Mi बैंड HRX एडिशन, Mi Capsule Earphones, Mi Wi-Fi Repeater, Mi Backpack और Mi VR Play  प्रोडक्ट शामिल हैं.

Tags

Advertisement