Advertisement
  • होम
  • टेक
  • महंगाई को देनी है मात तो Mi के इस सेल में आपके लिए है बहुत कुछ खास

महंगाई को देनी है मात तो Mi के इस सेल में आपके लिए है बहुत कुछ खास

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और एप पर दिवाली सेल शुरू होने जा रही है, ये सेल तीन दिनों तक चलेगी. कंपनी की साइट पर शुरू होने वाली इस सेल को Diwali with Mi का नाम दिया गया हो.

Advertisement
  • September 27, 2017 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद आज से शाओमी अपनी वेबसाइट और एप पर दिवाली सेल शुरू करने जा रही है, 27 से 29 सितंबर से चलने वाली इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर आपको छूट मिलेगी.  
 
साइट और एप पर होंगे कॉन्टेस्ट 
 
शाओमी इस सेल के दौरान अपनी साइट और एप पर एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है जिसे उन्होंने ‘The Diya Hunt’ का नाम दिया है. अब आप लोगों सोच रहे होंगे कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने से आप लोगों को क्या फायदा होगा तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने से आप कई डिस्काउंट कूपन, स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स जीत सकते हैं. 
 
 
शाओमी ने इसी के साथ एक और कॉन्टेस्ट भी शुरू किया है जिसका नाम ‘बिग टू विन’ रखा गया है लेकिन गौर करने वाली बात यहां ये है कि ये कॉन्टेस्ट केवल एप के लिए लिमिटेड है, इस कॉन्टेस्ट को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक ही खेला जा सकता है. 
 
ऑफर्स
 
दिवाली सेल के दौरान Mi.com में लिस्ट किए गए सारे प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स दिए जाएंगे जिनमें Redmi 4, Redmi Note 4, Mi Max 2, Redmi 4A, Mi A1 Android One स्मार्टफोन शामिल है. सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं कुछ असेसीरीज जैसे Mi Band HRX एडिशन और Mi पॉवर बैंक में पर भी ऑफर दिए जाएंगे.
 
 
SBI कार्ड पर ग्राहकों को मिलेगा डिस्काउंट
 
अगर आप साइट या एप से कुछ भी प्रोडक्ट खरीदते हैं और इसके लिए अगर आप अपने SBI कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको अतिरिक्त 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का लाभ आप लोगों को केवल तभी मिलेगा जब आप कम से कम 8000 रुपए की ट्रांजेक्शन करते हैं. अगर आप रेडमी नोट 4 को PayTm के जरिए खरीदते हैं तो आपको 400 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
 

Tags

Advertisement