Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IMC 2017 : कल भारत में लॉन्च हो सकते हैं LG के K सीरीज स्मार्टफोन्स

IMC 2017 : कल भारत में लॉन्च हो सकते हैं LG के K सीरीज स्मार्टफोन्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी कल भारत में अपनी K सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इवेंट को इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2017 में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
  • September 26, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी कल भारत में अपनी K सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इवेंट को इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2017 में आयोजित किया जाएगा.
 
कल इवेंट में  LG K3 (2017) और K4 (2017) को लॉन्च कर सकती है. CES 2017 में LG ने K-सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, हालांकि, भारतीय मार्केट में अभी एलजी K8 और K10 2017 एडिशन लॉन्च हुए हैं तो ऐसे में संभावना है कि एलजी इसी इवेंट एलजी K3 और K4 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. 
 
 
ये हैं LG K4 (2017) के खास फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले(480*854) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकोम 210 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 8GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 6.0 मार्शमेलो सपोर्ट करता है. 
 
JioPhone की डिलीवरी शुरू, ऐसे ट्रेक करें अपना स्टेटस
 
ये हैं LG K3 (2017) के खास फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले(480*854) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकोम 210 प्रोसेसर के साथ 1GB की रैम दी गई है.
3) इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 8GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2100mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 6.0 मार्शमेलो सपोर्ट करता है. 
 
 

 

Tags

Advertisement