नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रिलासंय जियो हैंडसेट निर्माताओं की नींद उड़ाने के लिए मार्केट में उतर आई है. पिछले महीने 24 अगस्त को जियोफोन की प्री-बुकिंग हुई थी. कंपनी ने रविवार से इस फोन की डिलेवरी को शुरू कर दिया है.
अगर आपने भी जियोफोन को बुक किया है तो आपके भी जहन में ये सवाल चल रहा होगा कि आखिरकार आपके हाथों में जियोफोन कब आएगा.
शुरू हुई डिलीवरी
जियोफोन की डिलीवरी सबसे पहले ग्रामीण और छोटे शहरों से की जा रही है. कंपनी का कहना है कि उनके ये जियोफोन डिजिटल डिवाइट को खत्म कर देगा, यही कारण है कि इसकी डिलीवरी सबसे पहले ग्रामीण इलाकों से शुरू की गई है. प्री-बुकिंग के पहले स्लॉक को कंपनी ने 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है.
ऐसे ट्रेक करें स्टेटस
जियोफोन को ट्रेक करने के लिए एक नंबर जारी किया गया है, 18008908900 पर कॉल कर अपने फोन का बुकिंग स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा आप एप के मैनेज वाउचर सेक्शन में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
सबसे आसान तरीका ये है कि आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक www.jio.com/shop/viewOrderDetails पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.