नई दिल्ली: जियो नेटवर्क के जरिए कम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाला रिलायंस अब जल्द ही आपके हाथों में सबसे सस्ता रिलायंस जियो फोन भी देने वाला है. 24 अगस्त को कंपनी ने रिलायंस जियो फोन की बुकिंग शुरू की थी और अब 24 सितंबर से इसकी डिलिवरी शुरू होने वाली है. आइए आपको बताते हैं 1500 रूपये कीमत वाले इस फोन की क्या खासियत है और इसे क्यों सबसे सस्ता और तकनीकी रूप से एडवांस फोन बताया जा रहा है
रिलायंस फोन के बॉक्स को जब आप खोलेंगे तो आपको फोन अलावा एक रिमूवेबल बैट्री मिलेगी. इसके अलावा आपको 5 बोर और 700 एमएएच का चार्जर मिलेगा. फोन में 2000 एमएएच की बैट्री है. कंपनी का दावा है कि एक बार फोन चार्ज करने के बाद इसकी बैट्री कम से कम 15 दिन तक चलेगी. फोन में डूअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन वोल्टी सपोर्ट करता है VOLTE यानी वाइस ओवर लॉग टर्म इवोल्यूशन है. आसान शब्दों में बताएं तो VOLTE युक्त फोन से आप बिना इंटरनेट के भी कॉल कर सकते हैं.
गांवों के लोग आज भी टच फोन चलाने में दिक्कत महसूस करते हैं इसलिए जियो ने इस फोन को की-पैड युक्त बनाया है. फोन में डूअल कैमरा है. बैक कैमरा 2 मैगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मैगापिक्सल है. आप फोन में जियो मीडिया एप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जियो मीडिया एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जियो टीवी, जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा, जियो एक्सप्रेस न्यूज मिलेगा.
फोन में एक और बेहद खास फीचर ये है कि अगर आप छोटी स्क्रीन की बजाय बड़ी स्क्रीन पर वीडियो या चैनल देखना चाहते हैं तो आप एक कॉड लगाकर टीवी में भी वो वीडियो देख सकते हैं. ये कॉड जियो आने वाले दिनों में अलग से बेचने वाला है. इसके लिए आपको किसी स्मार्ट टीवी की भी जरूरत नहीं है. किसी भी नॉर्मल टीवी में ये कॉड लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
फोन में वाईफाई के अलावा जीपीएस की भी सुविधा दी गई है. इस फोन में स्क्रीन लॉक की भी सुविधा दी गई है. आप स्क्रीन लॉक कर सकते हैं और पिन सैट कर सकते हैं. फोन में टॉर्च लाइट भी दी गई है जो ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. फोन में वाइस असिसटेंट है यानी अगर आप बोलते हैं कॉल xyz या एसएमएस zyz तो उस शख्स को फोन या मैसेज चला जाएगा. फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है. फोन में जियो मनी के जरिए आप डिजिटल लेन-देन भी कर सकते हैं.