Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ग्राहकों के आधार का दुरुपयोग करने के आरोप में UIDAI ने एयरटेल को थमाया नोटिस

ग्राहकों के आधार का दुरुपयोग करने के आरोप में UIDAI ने एयरटेल को थमाया नोटिस

इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को कॉल और मैसेज पर आधार कार्ड को सिम से लिंक करने के लिए जानकारी दे रही हैं, UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक को बिना ग्राहकों की जानकारी के पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के आरोप में नोटिस थमा दिया है.

Advertisement
  • September 22, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को कॉल और मैसेज पर आधार कार्ड को सिम से लिंक करने के लिए जानकारी दे रही हैं, UIDAI ने भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक को बिना ग्राहकों की जानकारी के पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के आरोप में नोटिस थमा दिया है.  
 
भारती एयरटेल पर आरोप है कि वह सिम वेरिफिकेशन के लिए आधार देने वाले यूजर्स की जानकारी को बिना सूचित किए कंपनी के रिटेलर ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर रहे हैं. नोटिस में कहा गया है कि बिना ग्राहक की जानकारी के ऐसा करना नियमों का उल्लघंन करना है और इस पर आर्थिक दंड लगना चाहिए. इसी के साथ एयरटेल और पेमेंट बैंक को प्राधिकरण को जानकारी देने के लिए कहा गया है. 
 
 
इस मामले में जब कंपनी से पूछा गया तो एयरटेल के प्रवक्त ने कहा कि पेमेंट बैंक पूरी तरह से रिजर्व बैंक और UIDAI के नियमों के अनुरूप करता है, उन्होंने कहा कि ग्राहकों की जानकारी के बाद ही अकाउंट को ओपन किया जाता है. फिलहाल इस मामले पर UIDAI के प्रवक्त ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
 

Tags

Advertisement