Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कम कीमत में 128GB स्टोरेज से लैस OnePlus 5 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च

कम कीमत में 128GB स्टोरेज से लैस OnePlus 5 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च

हैंडसेट निर्माता कंपनी वन प्लस फ्रेंच डिजाइनर जीन चार्ल्स डी के साथ मिलकर एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 5 JCC प्लस का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि ये फोन भी डिजाइनर रेंज कैलेक्शन का हिस्सा होगा.

Advertisement
  • September 21, 2017 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वन प्लस फ्रेंच डिजाइनर जीन चार्ल्स डी के साथ मिलकर एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 5 JCC प्लस का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि ये फोन भी डिजाइनर रेंज कैलेक्शन का हिस्सा होगा. 
 
बता दें कि इस फोन को वन प्लस 22 सितंबर को पेरिस में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश करेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 43220 रुपए तय की गई है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को 2 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
 
 
क्या होंगे इस फोन के फीचर्स
 
इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी, इसके बाकी फीचर्स रेग्युलर वर्जन जैसे ही हैं.  कंपनी के को-फाउंडर ने कहा कि हम हमेशा से ही नई चीजों को लेकर अपने पार्टनर्स के साथ काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि चार्ल्स मार्कस दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक हैं. उन्होंने पॉप स्टार मडोना के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं. 

Tags

Advertisement