Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डे सेल’ आज से शुरू, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डे सेल’ आज से शुरू, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

शॉपिंग लवर्स के लिए फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल एक बार फिर शुरू हो रही है. सेल का बेसब्री से इंजतार कर रहे लोगों के लिए ये सेल बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो रही है. जो कि 24 सितबंर तक चलेगी. इस सेल में उपभोक्ताओं को ढेरों ऑफर्स दिए जाएंगे.

Advertisement
  • September 20, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. शॉपिंग लवर्स के लिए फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल एक बार फिर शुरू हो रही है. सेल का बेसब्री से इंजतार कर रहे लोगों के लिए ये सेल बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो रही है. जो कि 24 सितबंर तक चलेगी. इस सेल में उपभोक्ताओं को ढेरों ऑफर्स दिए जाएंगे.
 
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर छूट है. जैसे स्मार्टफोन, लेपटॉप, वॉच, ट्रीमर, हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर आदि तरह तरह के प्रोडक्ट्स होंगे. इस सेल में स्मार्टफोन की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी. जबकि बाकि सामान की से आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी. 
 
 
ये होंगे खास ऑफर्स
REDMI 4 A- ( 3GB+32GB) – 6,999/-
MI A1 ( 12 MP Dual Rear Cameras) – 14,999
Huawei P9 – 14,999
Sumsung- 29,990
JBL Flip 3 – 4,999
Armani Exchange – 4,299
ACER PREDATOR GAMING LAPTOPS – 1,29,990 से घटकर 49,990
PANASONIC P85 – 4,999
LENOVO- 7,999
 
 
इन खास ऑफर्स के अलावा भी फ्लिपकार्ट पर ढेरों ऑफर्स होंगे. फ्लिपकार्ट की इस सेल में टेलीविजन, AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे कई उपभोक्ता वस्तुओं पर 70% तक की छूट मिल रही है. वहीं टीवी ब्रांड्स पर 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

 

Tags

Advertisement