Advertisement
  • होम
  • टेक
  • वोडाफोन और लावा ने मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा 900 रुपए का कैशबैक

वोडाफोन और लावा ने मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगा 900 रुपए का कैशबैक

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने लावा के साथ हाथ मिला लिया है, अब अगर आप लावा का कोई भी फीचर फोन खरीदते हैं तो आपको बंपर कैशबैक मिलेगा.

Advertisement
  • September 19, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने लावा के साथ हाथ मिला लिया है, अब अगर आप लावा का कोई भी फीचर फोन खरीदते हैं तो आपको बंपर कैशबैक मिलेगा. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि अगर ग्राहक अगर हर महीने 100 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 18 महीने के लिए हर माह 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
 
इस तरह ग्राहकों को कुल 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा, ये ऑफर वोडाफोन के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए होगी. वोडाफोन का नया प्रीपेड नंबर लेने वाले को यह पेशकश मिलेगी, वहीं पहले ही लावा के फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को वोडाफोन का नया सिम खरीदने पर इसका लाभ मिलेगा.
 
 
हालांकि ये ऑफर लावा के चुनिंदा फीचरफोन पर ही मिलेगा, जिसमें ARC 101, ARC 105, ARC One Plus, Spark i7, KKT 9s, KKT Pearl, KKT 34 Power, KKT 40 Power+, Captain K1+ और Captain N1 शामिल है.
 

Tags

Advertisement