नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी नूबिया ने भारत में एक बजट में फिट हो एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है, Nubia Z17 के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया गया है. अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान हो चुके हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
क्या हैं इसके फीचर्स
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की (1920*1080) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं.
स्पीड और परर्फोमेंस में धांसू है Honor V9 प्ले, जानें इसकी खूबियां
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2950mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
बता दें कि अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 21499 रुपए तय की गई है, गौरतलब है कि जून में लॉन्च किए गए नूबिया जेड17 मिनी की कीमत 19,999 रुपए रखी गई थी.