Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब आएंगे यूजर्स के अच्छे दिन, बिना रिचार्ज के Airtel दे रहा है 6 महीने तक फ्री 60GB डेटा

अब आएंगे यूजर्स के अच्छे दिन, बिना रिचार्ज के Airtel दे रहा है 6 महीने तक फ्री 60GB डेटा

रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में कांटे की टक्कर शुरू हो गई है, कंपनियां अपने ग्राहकों को बांधे रखने और उन्हें लुभाने के लिए सस्ते प्लान्स पेश कर रही हैं. एयरटेल का मानसून खत्म होने जा रहा है, ऐसे में अब कंपनी नई स्कीम लेकर आई है.

Advertisement
  • September 18, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में कांटे की टक्कर शुरू हो गई है, कंपनियां अपने ग्राहकों को बांधे रखने और उन्हें लुभाने के लिए सस्ते प्लान्स पेश कर रही हैं. एयरटेल का मानसून खत्म होने जा रहा है, ऐसे में अब कंपनी नई स्कीम लेकर आई है.
 
एयरटेल की इस नई स्कीम से ग्राहकों को बहुत फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि अब आपको 6 महीने के लिए 60 GB फ्री डेटा दिया जाएगा. 
 
3GB रैम से लैस Spice ने लॉन्च किया V801 स्मार्टफोन, ये है इसकी खासियत
 
कैसे मिलेगा फ्री डेटा
 
अगर आप भी फ्री डेटा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा और वो ये है कि एयरटेल टीवी एप डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा, बस फिर क्या है 24 घंटों में आपके अकाउंट में डेटा क्रेडिट कर दिया जाएगा. एक बात जो गौर करने वाली है वो ये है कि हर महीने यूजर्स को 10GB डेटा 6 महीनों के लिए दिया जाएगा. बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस स्कीम की शुरुआत पोस्टपेड यूजर्स के लिए की है.
 
स्पीड और परर्फोमेंस में धांसू है Honor V9 प्ले, जानें इसकी खूबियां
 
इस ऑफर का लाभ आपको केवल माय एयरटेल एप के जरिए ही मिल सकेगा, अगर आपके पास ये एप नहीं है तो अभी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें, एप ओपन करने के बाद बैनर पर क्लिक करें. बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको एयरटेल टीवी डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा. इसके 24 घंटे के अंदर आपको इस नई स्कीम का लाभ मिल जाएगा.

3GB रैम से लैस Spice ने लॉन्च किया V801 स्मार्टफोन, ये है इसकी खासियत

Tags

Advertisement