Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 3GB रैम से लैस Spice ने लॉन्च किया V801 स्मार्टफोन, ये है इसकी खासियत

3GB रैम से लैस Spice ने लॉन्च किया V801 स्मार्टफोन, ये है इसकी खासियत

स्पाइस मोबिलिटी की साझेदारी में बनी स्पाइस डिवाइस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.

Advertisement
  • September 17, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : स्पाइस मोबिलिटी की साझेदारी में बनी स्पाइस डिवाइस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, अगर आप भी अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
 
ये हैं SPICE V801 के फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले (720*1280) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.25GHz क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं.
 
स्पीड और परर्फोमेंस में धांसू है Honor V9 प्ले, जानें इसकी खूबियां
 
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2700mAh की बैटरी दी गई है.  
6) ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है. 
 
बता दें कि कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत 7999 रुपए तय की गई है. आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी की और से इस स्मार्टफोन पर 1 साल के लिए रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है. 
 

स्पीड और परर्फोमेंस में धांसू है Honor V9 प्ले, जानें इसकी खूबियां

Tags

Advertisement