Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Moto के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

Moto के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में उन हैंडसेट्स की सूची जारी की है जिन्हें गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिलने वाला है. क्या आपके भी स्मार्टफोन को ओरियो मिलने वाला है या नहीं इससे जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement
  • September 16, 2017 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में उन हैंडसेट्स की सूची जारी की है जिन्हें गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिलने वाला है. क्या आपके भी स्मार्टफोन को ओरियो मिलने वाला है या नहीं इससे जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान से पढ़ें.
 
 Moto Z, Moto Z Droid, Moto Z Force Droid, Moto Z2 Force, Moto Z Play, Moto Z Play Droid, Moto Z2 Play, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5S और Moto G5S Plus को ऐंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिलेगा.
 
 
ग्राहकों को इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉग के जरिए शेयर करते हुए दी है. अपडेट के संबंध में अपने यूज़रों को कस्टमर सपोर्ट पेज पर नज़र रखने के लिए कहा है. अगर आपके पास मोटो जी 4 या जी 4 प्लस है तो आपके हाथ निराश लग सकती है क्योंकि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को फिलहाल एंड्रॉयड 8.0 अपडेट नहीं मिलेगा. ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के बारे में कंपनी ने कहा है कि इस अप़डेट के बाद ग्राहकों को इससे ज्यादा स्पीड और बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी.

Tags

Advertisement