नई दिल्ली : एप्पल और सैमसंग के बाद अब हैंडसेट निर्माता कंपनी गूगल अगले महीने अपना प्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 2 लॉन्च करने जा रही है. गूगल ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं.
पिक्सल 2 को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने पिछले साल भी 4 अक्टूबर को पिक्सल स्मार्टफोन्स का ऐलान किया था. पिक्सल 2 में 4 जीबी रैम और ‘स्कवीजेबल प्रेशर सेंसिटिव’ एज होंगे, जैसा एचटीसी के फ्लैगशिप U11 स्मार्टफोन में है.
क्या है इसमें खास
इस बार पिक्सल स्मार्टफोन्स की खासियत ये होगी कि ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होंगे. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चिपेसट निर्माता क्वॉलकॉम इस साल मिड-साइकल 836 चिप पर काम नहीं कर रही है.फिलहाल गूगल के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें ओलेड डिस्प्ले के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी का भी सपोर्ट दिया जा सकता है.