न्यूयॉर्क. लोगों के बीच एप्पल iPhone का क्रेज हमेशा बना रहता है. मंगलवार को लोगों का इंतजार खत्म हुआ. एप्पल ने iPhone 8, iPhone प्लस और iPhone X लांच किया है. इसी के साथ एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी भी लॉन्च किया.
ये हैं iPhone 8 और iPhone 8 प्लस के फीचर्स
एप्पल के कैलिफोर्निया मे स्टीव जॉब थिएटर में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस लांच किया गया. iPhone 8 की इसकी 4.5 इंच स्क्रीन साइज और iPhone 8 प्लस 5.5 इंच होगी. इन फोन की खासियत ये होगी कि इनमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.
iPhone x की खासियत
iPhone x में सबसे पावरफुल और स्मार्ट चिप ए11 बायोनिक प्रोसेसर लगा है, जो 70 फीसदी ज्यादा तेज है. इनमें 6-कोर सीपीयू और 30 फीसदी तेज ग्राफिक्स हैं. इनमें डुअल सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. कैमरे में पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर है. यह कवर्ड डिजाइन में स्टेनलेस स्टील का बना है. iPhone X का स्क्रीन साइज 5.8 इंच होगा, जो पहले लॉन्च हुए किसी भी आईफोन से काफी बड़ा है.
भारत में अक्टूबर से शुरू हो सकती है बिक्री
भारत में कब से न्यू iPhone की बिक्री शुरू होगी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. एक्सपर्ट के अनुसार हो सकता है भारत में न्यू iPhone अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते उपलब्ध हो पाएगा.
ये होगी कीमत
iPhone 8 – 699 डॉलर (करीब 45000 रूपए)
iPhone 8 Plus – 799 डॉलर (करीब 52000 रूपए)
iPhone x – 999 डॉलर (करीब 65000 रूपए)
एप्पल वॉच सीरीज 3
इस वॉच की कीमत 399 डॉलर (करीब 25000 रूपए) से होगी. इस वॉच में कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इसमें करीब 4 करोड़ गाने स्ट्रीम होंगे. Apple हार्ट स्टडी फीचर के जरिए हेल्थ का पूरा ध्यान रखा गया है. ये वॉच 15 सितंबर से जारी होगी और 22 सितंबर को स्टोर पर उपलब्ध होगी.
एप्पल 4K TV
एप्पल ने इस मौके पर एप्पल का 4K TV को लांच किया. इस टीवी की पिक्चर क्वालटी एचडी से 5 गुना ज्यादा होगी. क्योंकि एप्पल का ये टीवी 4K इमेज क्वालिटी से लैस होगी.