इंतजार खत्म, आज लॉन्च होगा IPhone 8, ये फीचर्स हो सकते हैं खास

लंबे समय के बाद एप्पल लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है, कंपनी आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 लॉन्च करने जा रही है.

Advertisement
इंतजार खत्म, आज लॉन्च होगा IPhone 8, ये फीचर्स हो सकते हैं खास

Admin

  • September 12, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: लंबे समय के बाद एप्पल लवर्स का इंतजार खत्म होने वाला है, कंपनी आज अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 लॉन्च करने जा रही है. एप्पल को टक्कर देने के लिए आज सैमसंग भी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.

इस स्मार्टफोन को  लॉन्च करने के लिए एप्पल ने कैलीफॉर्निया स्थित स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में एक ग्रैंड प्रोग्राम रखा है. भारतीय समय अनुसार आज रात 10 बजे आईफोन 8 पर से पर्द उठेगा, ऐसी संभावना है कि कंपनी इसके लिए कई अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है. आईफोन 8 के अलावा कंपनी आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स भी लॉन्च कर सकती है. 
 
 
कीमत और फीचर्स
 
सूत्रों के मुताबिक, आईफोन 8 अन्य मॉडल्स की तुलना में महंगा होगा क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो इसे और भी खास बनाएंगे जैसे कि एज-टू-एज डिस्पले, फेशियल रिक्गनिशन फीचर , इंडक्टिव चार्जिंग,AR,नया सॉफ्टेवयर,नहीं होगी टच आईडी जैसे फीचर देखने को मिल सकते हैं.
 
आईफोन 8 की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 64,000 रुपए), ज्यादा मेमरी वाले वेरिएंट 1400 डॉलर (लगभग 89,600 रुपए) तक के हो सकते हैं. 

Tags

Advertisement