अब मैसेज भी कर सकेंगे शेड्यूल, ये एप्स आएंगे आपके काम

क्या आपको भी बुलने की आदत है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं जिससे आपको काफी मदद मिलेगी.

Advertisement
अब मैसेज भी कर सकेंगे शेड्यूल, ये एप्स आएंगे आपके काम

Admin

  • September 11, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : क्या आपको भी बुलने की आदत है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं जिससे आपको काफी मदद मिलेगी. आप भी अगर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं लेकिन आप ये चाहते हैं कि वो मैसेज काश शेड्यूल हो पाता तो कितना अच्छा होता ? आज हम आपको कुछ ऐसे ही एप्स के बारे में अहम जानकारी देना चाहते हैं तो आपके काम आएगी.
 
 
Textra SMS
 
इस एप की मदद से आपका मैसेज भेजने का ढंग बदल जाएगा, इस एप में कई मजेदार फीचर्स दिए गए हैं. इस एप का सबसे खास फीचर मैसेज शेड्यूल है. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना होगा. सबसे पहले तो आप मैसेज को टाइप करें और फिर शेड्यूल करने के लिए + के निशान पर क्लिक करें.
 
 
+ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे कई ऑप्शन दिए होंगे जिनमें से एक अलार्म का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज शेड्यूल करने का विकल्प दिखाई देगा.
 
In-built feature
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग और एलजी के कुछ हैंडसेट्स में ये फीचर पहले से ही उपलब्ध है, ऐसे में जिनके स्मार्टफोन में ये फीचर उन्हें एप इंस्टॉल करने के झंझट से छुटकारा मिल गया. आप भी अगर अब तक इस बात से वाकीफ नहीं थे कि आपके भी फोन में ये ऑप्शन है तो आज ही चेक कीजिए.
 
इस फीचर को चेक करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज टाइप करने के बाद मोर के ऑप्शन पर क्लिक करें. मोर पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा.
 

Tags

Advertisement