नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने आज एक इवेंट के दौरान अपने दो नए स्मार्टफोन्स और एक Mi Notebook Pro को लॉन्च किया है. आप भी अगर नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
इस स्मार्टफोन की डिस्पले में बेजल नहीं है, इसका मतलब ये हुआ कि इसमें कोई बॉर्डर नहीं होगा. इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई होगी. इसके स्पेशल एडिशन डिवाइस की बॉडी सिरैमिक की है और चारों किनारे कर्व्ड हैं.Mi Mix 2 के 6GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 3299 युआन , 6GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 3599, 6GB+256GB वाले मॉडल की कीमत 3900 युआन तय की गई है.
Mi Mix 2 स्पेशल एडिशन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 4699 युआन (लगभग 46072 रुपये) है. पिछले स्मार्टफोन्स की तुलना में Mi Mix 2 काफी पतला है. Mi Mix 2 में 3,400mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है.
इसमें क्वॉल्कॉम Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है, बेहतर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन का कैमरा Mi 6 वाला ही है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर दिया गया है.