Xiaomi ने लॉन्च किया Notebook Pro, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा 50 % चार्ज

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने आज एक इवेंट के दौरान अपना नया लैपटॉप Mi Notebook Pro लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में 8th Gen इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है ये अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है.

Advertisement
Xiaomi ने लॉन्च किया Notebook Pro, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा 50 % चार्ज

Admin

  • September 11, 2017 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने आज एक इवेंट के दौरान अपना नया लैपटॉप Mi Notebook Pro लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में 8th Gen इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है ये अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है.
 
क्या है इस लैपटॉप में ऐसी खास बात
 
इस लैपटॉप की एक खासियत इसका टचपैड है जिसमें कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. इस लैपटॉप को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, 16GB रैम के साथ i7 प्रोसेसर की कीमत 6999 युआन, 8GB रैम के साथ i7 प्रोसेसर की कीमत 6399 युआन और 8GB रैम के साथ i5 प्रोसेसर की कीमत 5599 युआन तय की गई है.
 
इस लैपटॉप में Nvidia GeForce MX150 ग्राफिक्स कार्ड, डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें शाओमी ने गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है, इसमें 16 जीबी का 2400 मेगाहर्ट्जज़ डीडीआर4 रैम है और 256 जीबी तक की पीसीआईई एसएसडी सपोर्ट करता है.
 
बैटरी भी है खास
 
शाओमी हार्मन इनफिनिटी कस्टम-बिल्ट स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को भी एक अहम फीचर बता रही है. कंपनी का कहना है कि लैपटॉप में 60 वॉट हावर बैटरी है और इसका नया हल्का चार्जर लैपटॉप को 35 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.
 

Tags

Advertisement