नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक अन्य कंपनियां भी सस्ते प्लान पेश कर रही हैं.
बीएसएनएल के 8 और 15 रुपए के ये प्लान रेट कटर हैं, 8 रुपए वाले प्लान में आप अगर किसी भी BSNL नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो 15 पैसा प्रति मिनट का शुल्क लगेगा, दूसरे नेटवर्क पर 35 पैसा प्रति मिनट का शुल्क चार्ज किया जाएगा. इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है.
15 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 90 दिन है, इसका मतलब 8 रुपए वाले के मुकाबले 3 गुना ज्यादा. इस हिसाब से देखा जाए तो 15 रुपए वाले प्लान का एक दिन का खर्च 17 पैसे से भी कम आता है. गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएनएल ने 429 रुपए वाले प्लान लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा मिल रहा है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इस प्लान की वैधता 90 दिन है.
298 रुपए वाले इस प्लान में 56 दिनों तक अनिलमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जा रही है, वहीं इसमें हाई स्पीड का रोजाना 1GB डेटा मिलेगा.