नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग 12 सितंबर को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 भारत में लॉन्च करने जा रही है, 11 अगस्त को इस स्मार्टफोन को न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि इस महीने के अंत तक इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी, कंपनी की आधिकारिक साइट पर इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी ये बात साफ नहीं है कि भारत में इसकी कीमत क्या होगी.
ये है इस फोन की खूबियां
1) इस हैंडसेट में 6.2 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले (2960*1440) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6750 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB/128GB/256GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.
कीमत
इस स्मार्टफोन में खास बात इसमें दिया गया आइरिस सेंसर होगा. बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत $1000 (लगभग 72000 रुपए) हो सकती है.