नई दिल्ली : त्योहारी सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिग बिलयन डे सेल की शुरुआत होने वाली है. आप भी अगर किसी को गिफ्ट या खुद के लिए कुछ नया खरीदना का सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर 90 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा, इसी के साथ कंपनी का यहां तक कहना है कि SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को स्पेशल ऑफर भी दिया जाएगा.
इस सेल में सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी का मौका मिलेगा, इस ऑफर का लाभ मिलने के बाद लोगों कम कीमत पर प्रोडक्ट्स मिलेंगे. फ्लिपकार्ट को इस बात की उम्मीद है कि पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल में उसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले दो से तीन गुना तक बढ़ सकती है.