Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Lenovo का K8 Plus आज होगा लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

Lenovo का K8 Plus आज होगा लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

लेनोवो आज K6 का अगला वैरिएंट K8 Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन K8 Note का ही अपग्रेडेड वर्जन है. भारत में ये फोन आज लॉन्च होगा. खबरों की मानें तो इस फोन में एक वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

Advertisement
  • September 6, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. लेनोवो आज K6 का अगला वैरिएंट K8 Plus लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन K8 Note का ही अपग्रेडेड वर्जन है. भारत में ये फोन आज लॉन्च होगा. खबरों की मानें तो इस फोन में एक वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
 
चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो भारत में आज इस फोन को लॉन्च कर रही है. इससे पहले भी कंपनी ने कई टीजर लॉन्च किये है. जिसके अनुसार फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा. ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर सेल होगा. जैसा कि पहले K8 Note अमेजन पर उपलब्ध करवाया गया था. इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम औऱ 7.11 नैगट एंड्राइड हो सकता है. 
 
 
फिलहाल इसकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह मिड रेंज स्मार्टफोन ही होगा.
 
मीडिया के फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा. बता दें लेनोवो ने पिछले महीने 9 अगस्त को लेनोवो K8 Note को 12,999 रुपये का लॉन्च किया था. इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले था.

Tags

Advertisement