नई दिल्ली : आप भी अगर फोटोग्राफी के शौकिंन है तो आज की हमारी खबर खास आप लोगों के लिए है, कैमरा निर्माता कंपनी निकॉन इंडिया ने भारत में एक नया DLSR कैमरा लॉन्च किया है.
निकॉन D850 में 45.7 मेगापिक्सल का BSI CMOS सेंसर दिया गया है, बता दें कि निकॉल का ये पहला कैमरा है जिसमें इस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. निकॉन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर काजूओ निनोमिया ने कहा कि D850 उल्लेखनीय प्रगति का एक कॉम्बिनेशन है और हमें भरोसा है कि यह कैमरा भारत और दुनिया भर के फोटोग्राफी अनुभव को बदल कर रख देगा.
क्या है इस कैमरे की खासियत
इस कैमरे से आप फुल फ्रेम 4K अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्ड करने के अलावा 5x स्लो-मोशन वीडियो फुल एचडी कैप्चर करने में सक्षम है. बता दें कि वीडियो FX और DX फॉर्मेट में रिकॉर्डिंग होती है.
निकॉन D850 कैमरे की सिर्फ बॉडी की कीमत 254950 रुपए है, लेंस के साथ इस कैमरे की कीमत 299950 रुपए है. आप भी अगर इस कैमरे को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें कि इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी.