फेसबुक के 5 करोड़ अकाउंट हैक, आपका हुआ या नहीं, एेसे करें मालूम

फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि करीब 5 करोड़ खातों की सुरक्षा में सेंधमारी की गई है. सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह नहीं मालूम कि इन अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं. लेकिन आप यह मालूम जरूर कर सकते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ या नहीं.

Advertisement
फेसबुक के 5 करोड़ अकाउंट हैक, आपका हुआ या नहीं, एेसे करें मालूम

Aanchal Pandey

  • September 29, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: फेसबुक के डेटा में सेंधमारी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें लगभग पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट को हैक कर लिया गया है. कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद यह सुरक्षा में सेंधमारी की सबसे बड़ी घटना है. फेसबुक ने शुक्रवार को माना कि हैकर्स ने फेसबुक के एक फीचर में तकनीकी खामी का फायदा उठाकर एक्सेस टोकेन की मदद से लगभग पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी की. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसे लेकर अस्पष्ट हैं कि इन अकाउंट्स का दुरुपयोग हुआ है या नहीं. लेकिन सेंधमारी के बाद यूजर्स को क्या करना चाहिए. इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

फेसबुक ने कहा कि सेंधमारी View As फीचर के कारण हुई. किसी दूसरे शख्स को आपकी प्रोफाइल कैसी दिखाई देगी, यह फीचर इसी के लिए दिया गया है. हैकर्स ने इस फीचर के कोड को तोड़ा और Access Tokens को चुरा लिया. आसान भाषा में कहें तो उन्होंने दूसरों के अकाउंट्स को अपने कब्जे में ले लिया. यह फीचर जुलाई 2017 में आया था. लेकिन फेसबुक को हैकिंग के बारे में इस हफ्ते पता चला. इसलिए यह साफ नहीं है कि आखिरकार कब हैकिंग हुई और हैकर्स के पास आपका कितना डेटा है.

एेसे मालूम करें कि अकाउंट हैक है या नहीं: फेसबुक ने बयान में कहा कि अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है तो हम आपको नोटिफिकेशन भेजेंगे. यह मैसेज आपके न्यूज फीड के टॉप पर दिखाई देगा. फेसबुक पर सेंधमारी का मतलब है कि आपके अकाउंट पर डाले गए फोटो, वीडियो और पर्सनल चैट्स सब हैकर्स के पास चले गए हैं. द वायर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपने फेसबुक क्रेडिंशियल्स का इस्तेमाल किसी अन्य अकाउंट के लॉग इन में इस्तेमाल किया है, तो वह भी प्रभावित हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने जोमैटो और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल फेसबुक के जरिए किया है तो वह भी हैक हो सकते हैं.

5 करोड़ फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा में सेंध, दुनियाभर में मचा हड़कंप

अपर कास्ट लड़के के साथ था अफेयर, फेसबुक पर फोटो देख भड़के पिता ने लड़की को कुल्हाड़ी से काटा

 

Tags

Advertisement