कैलिफोर्निया: एप्पल के अगले जेनरेशन के आईफोन-8 के नाम पर अभी भी भ्रम बना हुआ है. अगले हफ्ते कैलिफोर्निया में लांच होने की संभावना है. डच साइट आईकल्चर की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अगले आईफोन को आईफोन 8 नहीं बल्कि आईफोन एक्स का नाम दिया जा सकता है. आईफोन लॉन्च के 10 साल पूरे होने पर यह विशेष मॉडल हो सकता है. बता दे कि दुनिया में सबसे पहले आईफोन की बिक्री 2007 में शुरू हुई थी.
आईफोन एक्स अपडेटेड इस लाइनअप का एक प्रीमियम मॉडल होगा, जिसमें आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस भी शामिल होंगे. हाई-एंड स्मार्टफोन एक बेहतरीन प्रदर्शन पेश करने वाला एक सुपरटेक फोन होगा. डिवाइस में पारंपरिक टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा नहीं है बल्कि एक नया सिक्योरिटी फीचर होगा जिसमे फेस आईडी के जरिए फोन अनलॉक होगा.
यह भी दावा किया जा रहा है कि आईफोन में कम दरों पर वायरलेस चार्जिंग की फीचर होने की भी संभावना है. यह भी कहा जा रहा है कि यह डिजाइन कंपनी की पिछली पीढ़ी के स्मार्टफोन से पूरी तरह अलग होगा.
अफवाह यह भी है कि आईफोन एक्स का बेस मॉडल लेने के लिए ग्राहकों को 999 डॉलर ( लगभग 64,020) खर्च करने होंगे और इसका टॉप-एंड मॉडल के लिए 1400 डॉलर ( लगभग 89,710) तक खर्चने पढ़ सकते हैं.
आपको बता दें, आईफोन एक्स के आने से पहले एप्पल अपने मौजूदा स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दे रही है, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 6 एस पर 15 हजार रुपए से भी जादा की छूट दी जा रही है.