नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमंसग ने भारत में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टपोन गैलेक्सी नोट 8 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. आप भी अगर इस स्मार्टफोन को लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं.
सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, इसके लिए आपको नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड़ आदि जानकारी मुहैया करानी होगी. गैलेक्सी नोट 8 को आईफोन 8 कड़ी टक्कर देगा.
बता दें कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है, लेकिन भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल कंपनी ने इस बात की कोई भी जानकारी अभी नहीं दी है. 12 सितंबर को एप्पल अपना अगला फ्लैगशिप आईफोन 8 लॉन्च करने जा रही है. भारत में इस स्मार्टफोन को दीवाली के आस पास लॉन्च किया जा सकता है.
ये हैं Samsung Galaxy Note 8 के खास फीचर्स
1) इस हैंडसेट में 6.3 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले (2930*1440) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64,128 और 256GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
7) इस हाईटेक स्मार्टफोन में ब्लूटूथ का 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है.