Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 6 सितंबर को लॉन्च होगा पॉवरफुल Lenovo K8 प्लस स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

6 सितंबर को लॉन्च होगा पॉवरफुल Lenovo K8 प्लस स्मार्टफोन, ये होगी खासियत

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर नया फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.

Advertisement
  • August 31, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर नया फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.
 
ये हो सकते हैं K8 प्लस के फीचर्स
 
1) इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन मिल सकता है.
2)  इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
 
3)  इस स्मार्टफोन में 1.69GHz मीडियाटेक Helio P25 प्रोसेसर दिया गया होगा.
4) स्पीड के लिए इसमें 3GB रैम दी गई होगी.
 
बता दें कि इस स्मार्टफोन को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, इस फोन की कीमत 10 हजार रुपए होने की संभावना है. हाल ही में लॉन्च हुआ K8 नोट की कीमत कंपनी ने 12999 रुपए तय की है. ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा. 
 
K8 नोट के बाद अब कंपनी भारत में जल्द ही K8 प्लस को लॉन्च करने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने K8 नोट में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं.
 
11 सितंबर को लॉन्च होगा Mi MIX 2 स्मार्टफोन, 6GB रैम से हो सकता है लैस
 
K8 नोट के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में  2.3Ghz का हेलियो SoC प्रोसेसर के साथ 3GB और 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 और 64GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. 

 

11 सितंबर को लॉन्च होगा Mi MIX 2 स्मार्टफोन, 6GB रैम से हो सकता है लैस

Tags

Advertisement