Advertisement
  • होम
  • टेक
  • IPhone 8 के लॉन्च से पहले एप्पल के इन मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट

IPhone 8 के लॉन्च से पहले एप्पल के इन मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट

आप भी अगर एप्पल लवर हैं और नया आईफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल पर आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 6 एस पर बंपर छूट दी जा रही है.

Advertisement
  • August 31, 2017 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर एप्पल लवर हैं और नया आईफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल पर आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 6 एस पर बंपर छूट दी जा रही है.
 
आईफोन 8 के आने से पहले एप्पल अपने मौजूदा स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दे रही है, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 6 एस पर 15 हजार रुपए की छूट दी जा रही है.
 
 
आईफोन 7 प्लस के 32GB वाले मॉडल की कीमत 72 हजार रुपए है जबकि अभी आप इसे 51339 रुपए में खरीद सकते हैं, iPhone 7 Plus 128GB की कीमत 82,000 रुपये थी, लेकिन अब यहां ऑफर के तहत 57,599 रुपये में ही मिल रहा है.
 
iPhone 7 के 128GB वाले मॉडल की कीमत 65,200 रुपए है लेकिन अभी आप इसे 47,990 रुपए में खरीद सकते हैं. मिल रहा है. iPhone 7 का 32GB वाला मॉडल 39,599 रुपए में खरीद सकते हैं. iPhone 6S Plus के 16GB वाले मॉडल को आप 37,299 रुपए में खरीद सकते हैं, iPhone 6S का 16GB गोल्ड, स्पेस ग्रे और सिल्वर वैरिएंट्स पर भी छूट मिल रही है. 
 

Tags

Advertisement