Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 11 सितंबर को लॉन्च होगा Mi MIX 2 स्मार्टफोन, 6GB रैम से हो सकता है लैस

11 सितंबर को लॉन्च होगा Mi MIX 2 स्मार्टफोन, 6GB रैम से हो सकता है लैस

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर तहलका मचाने को तैयार है, इस स्मार्टफोन को बीजिंग में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा, बता दें कि इवेंट को बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिम्नेज़ियम में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
  • August 31, 2017 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर तहलका मचाने को तैयार है, इस स्मार्टफोन को बीजिंग में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा, बता दें कि इवेंट को बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जिम्नेज़ियम में आयोजित किया जाएगा.   
 
अभी तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को 11 सितंबर को इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
 
Micromax ने लॉन्च किया नया टैबलेट, 12999 रुपए में फीचर्स है धांसू
 
ये हैं Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर्स
 
1) इस हैंडसेट में 6.4 इंच की डिस्प्ले(1440×2560) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इसमें 6GB रैम होगी.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. 
 
 
क्या है कीमत
 
Mi Max स्मार्टफोन के 4GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 34,500 रुपए), 6GB+256GB मॉडल की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 39,500 रुपए) तय की गई थी. 

Micromax ने लॉन्च किया नया टैबलेट, 12999 रुपए में फीचर्स है धांसू

Tags

Advertisement