Advertisement
  • होम
  • टेक
  • लोगों पर चढ़ा जियोफोन का क्रेज, ऐसे जानें अपना प्री-बुकिंग स्टेटस

लोगों पर चढ़ा जियोफोन का क्रेज, ऐसे जानें अपना प्री-बुकिंग स्टेटस

पिछले महीने हुई रिलायंस के सालाना बैठक में कंपनी ने जियोफोन पेश कर तहलका मचा दिया था, कल से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप भी अगर इस फोन की बुकिंग करा चुके हैं तो आप अपने स्टेटस को ट्रेक कर सकते हैं.

Advertisement
  • August 26, 2017 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पिछले महीने हुई रिलायंस के सालाना बैठक में कंपनी ने जियोफोन पेश कर तहलका मचा दिया था, कल से इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप भी अगर इस फोन की बुकिंग करा चुके हैं तो आप अपने स्टेटस को ट्रेक कर सकते हैं. 
 
कल रिलायंस जियो केयर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि ग्राहक अपने जियोफोन के स्टेटस को किस तरीके से ट्रेक कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट और मॉय जियो एप से इस फोन की बुकिंग की जा रही थी. फिलहाल इस फोन की बुकिंग पूरी हो चुकी है लेकिन कंपनी ने अपनी साइट पर लगे पोस्टर पर लिखा है कि हम अपने ग्राहकों को प्री-बुकिंग फिर से शुरू होने पर सूचित करेंगे.
 
 
आप भी अगर जियोफोन को पाने के लिए क्रेजी हैं तो बता दें कि कंपनी ने ट्वीट कर एक नंबर जारी किया है, 18008908900 पर कॉल कर अपने फोन का बुकिंग स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा आप एप के मैनेज वाउचर सेक्शन में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
 
इस फोन की कीमत वैसे तो 1500 रुपए रखी गई है लेकिन तीन साल इस फोन को वापस लौटाने पर आपको पैसे वापस मिल जाएंगे. प्री-बुकिंग के लिए 500 रुपए और डिलेवरी के समय 1000 रुपए देने होंगे.
 
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
 
इंतजार खत्म, मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया ‘जियोफोन’
 
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.

इंतजार खत्म, मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया ‘जियोफोन’

Tags

Advertisement