करोड़ों की लग्जरी कार बनाने वाली लैंबोर्गिनी ले आई 1.60 लाख रुपए का फोन

जब भी महंगी और लग्जरी कार का नाम सामने आता है जेहन में लैंबोर्गिनी का नाम जरूर आता होगा. अब वही अमीरों के लिए करोड़ों की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंबोर्गिनी स्मार्टफोन की दुनिया में भी धमाका मचाने आ गई है. जी हां, अब लैंबोर्गिनी ने मार्केट में लक्जरी स्मार्टफोन उतारा है. टोनिनो लैंबोर्गिनी के इस एंड्रायड स्मार्टफोन का नाम है अल्फा वन, जिसकी कीमत 2,450 डॉलर यानी कि करीब 1.57 लाख रुपए है.

Advertisement
करोड़ों की लग्जरी कार बनाने वाली लैंबोर्गिनी ले आई 1.60 लाख रुपए का फोन

Admin

  • August 24, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जब भी महंगी और लग्जरी कार का नाम सामने आता है जेहन में लैंबोर्गिनी का नाम जरूर आता होगा. अब वही अमीरों के लिए करोड़ों की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंबोर्गिनी स्मार्टफोन की दुनिया में भी धमाका मचाने आ गई है. जी हां, अब लैंबोर्गिनी ने मार्केट में लग्जरी स्मार्टफोन उतारा है. टोनिनो लैंबोर्गिनी के इस एंड्रायड स्मार्टफोन का नाम है अल्फा वन, जिसकी कीमत 2,450 डॉलर यानी कि करीब  1.60 लाख रुपए है. 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस तरह से लैंबोर्गिनी की कारों की कीमत अन्य कंपनियों के कारों की कीमत से अधिक होती है. ठीक उसी तरह इसके स्मार्टफोन की कीमत भी अन्य मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन्स से कई गुना अधिक है. 
 
इसकी कीमत अधिक होने की वजह ये मालूम होती है कि अल्फा-वन फोन की बॉडी को इटैलियन हैंडमेड ब्लैक लेदर से तैयार किया गया है और इसका फ्रेम टाइटेनियम से मजबूत लिक्विड मेटल से तैयार किया गया है. मतलब फोन के साथ कस्टमर को कवर भी मिलेगा. इसलिए कुल मिलाकर कहा जाए तो इसका लुक काफी धांसू है और अधिक कीमत की वजह भी यही है. हालांकि, क्रिटिक्स का मानना है कि डिवाइस स्पेस के मुताबिक, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. 
 
 
लैंबोर्गिनी का दावा है कि उसके इस लेटेस्ट फोन में काफी लक्जरियस तकनीक और फीचर का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस में हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही स्पेशिफिकेशन्स हैं, जो जिसकी लागत इसके मूल्य से एक तिहाई कम है.
 
अब अगर फीचर की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. यूजर के पास इस मैमोरी को 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है. इसमें 20 मेगापिक्सल रियर फेसिंग कैमरा है और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. अल्‍फा वन में 5.5 इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है. इस तरह से देखा जाए तो इसमें सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तरह फीचर हैं. 
 
 
उम्मीद की जा रही है कि इसके फीचर्स इस साल के अंत में आने वाले एप्पल के आई-फोन 8 की तरह ही हैं. मतलब कि लैंबोर्गिनी के अल्फा वन के फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 जो कि मार्केट में आ गया है और एप्पल का आई-फोन 8 जो आने वाला है, की तरह ही हैं. उसमें इससे मिलते-जुलते फीचर्स हैं लेकिन उनके दाम लैंबोर्गिनी मोबाइल से लगभग एक तिहाई कम है. 
 
इसका दाम करीब 1 लाख 60 हजार के आस-पास रखा गया है जबकि आईफोन-8 जब आएगा तो उसका दाम 65-70 हजार के आसपास होगा. वहीं, सैमसंग का दाम करीब 57600 है. लैंबोर्गिनी ने अपने अल्फा वन स्मार्टफोन को ब्रिटेन और यूएई के मार्केट में उतार दिया है. हालांकि, अभी ये भारत के बाजार में इसे लॉन्च नहीं किया गया है.
 
अब हैंडसेट मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है रिलायंस, आज से ‘जियोफोन’ की प्री-बुकिंग शुरू
 
 
हालांकि, यह मोबाइल लैंबोर्गिनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. अच्छी बात ये है कि इस फोन में एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन नौगाट एन्ड्रॉयड का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दो सिम लगेंगे और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. साथ ही इसकी साउंड क्वालिटी भी बेहतर है क्योंकि इसमें डॉल्बी ड्यूल स्पीकर उपलब्ध है. 
 
तो अब इंतजार कीजिये भारतयी बाजार में इसके लॉन्च होने का. क्योंकि जिस तरह से लैंबोर्गिनी की कार को पसंद करने वाले और खरीदने वालों की कमी नहीं है, ठीक उसी तरह इसके मोबाइल को भी लो जरूर पसंद करेंगे और खरीदेंगे. 
 

अब हैंडसेट मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है रिलायंस, आज से ‘जियोफोन’ की प्री-बुकिंग शुरू

Tags

Advertisement