नई दिल्ली : टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस जियो हैंडसेट निर्माता कंपनियों को कांटे की टक्कर देने जा रही है. जियोफोन को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल भी दिवाली के खास मौके पर एक सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
एयरटेल का ये फोन भी 4G सपोर्ट करता होगा, दिवाली के मौके पर कंपनी इस फोन को बाजार में उतारेगी. बता दें कि इस फोन की कीमत 2500 रुपए होने की उम्मीद है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के शुरुआत में कंपनी इस फोन को लॉन्च कर सकती है.
क्या होगा एयरटेल के इस फोन में खास
एयरटेल का ये फोन जियो का कांटे की टक्कर दे सकता है क्योंकि जियोफोन केवल एक फीचर फोन होगा लेकिन एयरटेल का ये फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. ग्राहकों को इसमें प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड करने का फीचर मिलेगा. इस फोन के लिए भारती एयरटेल हैंडसेट निर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है. एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कमैरा क्वालिटी, बेहतर बैटरी बैकअप होगा.