नई दिल्ली. गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड O (एंड्रॉयड 8.0) लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अब तक का सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जा सकता है क्योंकि इस बार गूगल ने इसमें काफी नए फीचर्स शामिल किए हैं.
बता दें एंड्रॉयड O का मतलब ओरियो है. इस बार भी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का नाम स्विट पर ही है. इस एंड्रॉयड में कई नए फीचर है जो ऑपरेटर्स को लुभाने में मददगार साबित होगा. इससे पहले गूगल मई में ऐलान कर चुका था कि वह नए एंड्रॉयड वर्जन में नए तरह के इमोजी का फीचर देगी. कंपनी ने इसे और यूजर फ्रैंजली बनाने के लिए डेढ़ साल तक काम किया है.
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नई पिक्चर इन पिक्चर मोड, नई नोटिफिकेशन डॉट और ब्लयूटूथ ऑडियो प्लेबैक में सुधार देखने को मिलेगा. नए वर्जन के साथ चैट के दौरान भी यूट्यूब वीडियो देखा जा सकेगा. फिलहाल साधारण स्मार्टफोन्स में ये सुविधा नहीं है.
बता दें कि गूगल इससे पहले कई एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च कर चुका है. इनमें डिजर्ट-इक्लेयर्स, फ्रोयो, जिंजरबर्ड, हनीकॉम्ब, आइसक्रीम सैंडविच, जैली बीन, किटकैट, लॉलीपॉल, मार्शमैलो और नॉगट लॉन्च कर चुका है.