JioPhone से पहले इस कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता फोन!

फ्रीडम 251 का सपना तो सिर्फ सपना बनकर रह गया, न ही लोगों को फोन मिला और कंपनी के बड़े-बड़े वादे सिर्फ खोखले साबित हुए. अब रिलायंस जियो फोन से पहले डीटेल नामक एक हैंडसेट कंपनी ने दुनिया का पहला सस्ता फोन लॉन्च किया है.

Advertisement
JioPhone से पहले इस कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता फोन!

Admin

  • August 20, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : फ्रीडम 251 का सपना तो सिर्फ सपना बनकर रह गया, न ही लोगों को फोन मिला और कंपनी के बड़े-बड़े वादे सिर्फ खोखले साबित हुए. अब रिलायंस जियो फोन से पहले डीटेल नामक एक हैंडसेट कंपनी ने दुनिया का पहला सस्ता फोन लॉन्च किया है.
 
कंपनी ने दावा किया है कि ग्राहक इस फोन को महज 299 रुपए में खरीद सकते हैं, बता दें कि आप भी अगर इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट detel-india.com से करा सकते हैं, मिली जानकारी के मुताबिक फोन 8-10 दिनों के भीतर डिलीवर हो जाएगा.
 
 
 
क्या है डीटेल डी 1 फोन के फीचर्स
 
इस फोन में 1.44 इंच की मोनोक्रोम डिस्पले है, बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 650mAh की बैटरी दी गई है. फोन में टॉर्च, एफएम रेडियो और स्पीकर के साथ वाइब्रेशन मोड भी दिया गया है. बता दें कि ये फोन हालांकि जियो फोन को टक्कर देने में सक्षम नहीं है क्योंकि ये 4G फोन नहीं है. ये फोन उन लोगों के लिए सही है जो अभी तक फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे है या किसी के पास एक्सट्रा सिम पड़ी है.

 

Tags

Advertisement